राफेल की ताकत और इसकी खासियत जो बनाती है सबसे जुदा
दरअसल, राफेल 4.5वीं पीढ़ी का विमान है, जिसमें रडार से बच निकलने की युक्ति है। इससे भारतीय वायुसेना (आई. ए. एफ.) में आमूलचूल बदलाव होगा, क्योंकि वायुसेना के पास अब तक के विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई या तो तीसरी पीढ़ी या चौथी पीढ़ी के विमान हैं।
राफेल की अधिकतम स्पीड 2,130 किमी / घंटा है और इसकी मारक क्षमता 37 सौ किमी. तक है।
राफेल में बहुत ऊंचाई वाले एयरबेस से भी उड़ान भरने की क्षमता है। लेह जैसी जगहों और काफी ठंडे मौसम में भी लड़ाकू विमान तेजी से काम कर सकता है।
राफल 24,500 किलो भार उठाकर ले जाने में सक्षम है और 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान की गारंटी भी है।
राफेल विमान दो इंजनों युक्त बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है।
यह लड़ाकू विमान परमाणु आयुध (परमाणु आयुध सामाग्री )का इस्तेमाल करने में सक्षम है।
यह हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले कर पाने में पूर्ण सकता है।
150 किमी. की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल |
राफेल हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल है |
स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किमी, हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी है।
राफेल अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने वाला लड़ाकू विमान है। इस जेट के साथ मेटेअर मिसाइल भी है।
1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से युक्त है |
पाकिस्तान का एफ-16 राफेल के सामने कुछ भी नहीं है। राफेल के सामने पाकिस्तान को अपने दो-तीन एफ-16 लड़ाकू विमान लगाने पड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद