"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | "सम्बन्धसेतु" पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 2008 से प्रारम्भ हुआ था | "सम्बन्धसेतु" ऑन लाईन और ऑफ लाईन दोनों प्लेटफार्म पर प्रकाशित की जाती है | "सम्बन्धसेतु" का प्रकाशन समाज को जागरूक बनाने के उद्देश्य से किया जाता है | "सम्बन्धसेतु" समाचार पत्र का RNI (Registrar of Newspapers for India) नंबर - UPHIN2010/36911 है |
पत्र अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समाज से जुडा हर समाचार प्रकाशित करने की कोशिस करती है चाहे वह किसी भी विषय पर आधारित हो | समाज से जुड़े हर पहलू को पत्र के माध्यम से चित्रित करने का प्रयास किया जाता है | पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से आप भी हमें अपने लेख, रचनायेँ, समीक्षा, वृतांत, व्यंग्य लेख, साक्षात्कार, कहानी लघु कथा, गीत, कविता या अन्य कोई भी समाचार हमारी मेल या पते पर भेज सकते हैं तथा Whatsapp भी कर सकते हैं |
पत्र में किसी भी सामग्री के प्रकाशन हेतु यह बात आपके लिए जानना आवश्यकहै कि पत्र में ऑन लाईन या ऑफ लाईन प्रकाशित की जाने वाली कोई भी सामाग्री के लिए संपादक मण्डल (समाचार पत्र) का ही निर्णय मान्य होगा | किसी एक व्यक्ति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कोई सामग्री प्रकाशित नहीं की जाएगी और न ही प्रकाशन हेतु किसी प्रकार का दबाव मान्य नही होगा |
आप "सम्बन्धसेतु" समाचार पत्र के लिए स्वेछिक और स्थायी रिपोर्टर (पत्रकार) बनने के लिए भी हमसे संपर्क कर सकते हैं | जो लोग स्थायी तौर पर स्वेछिक रूप से पत्र के लिए पत्रकारिता करते हैं उन्हे समाचार पत्र की ओर से एक पहचान पत्र जारी किया जाता है जिससे वे अपने विषय से संबन्धित आधिकारिक तौर पर जानकारी जुटा सकते हैं |
संपादक
करन बहादुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद