जल्द चलेगी गाजियाबाद से दिलशाद गार्डन, काम फिनिशिंग पर - Sambandhsetu News

दिसंबर 31, 2018

जल्द चलेगी गाजियाबाद से दिलशाद गार्डन, काम फिनिशिंग पर

METRO-TRAIN-1456950668_835x547


जिले में मेट्रो चलने की तारीख अभी भले ही तय न हुई हो, लेकिन जीडीए ने यह तय कर लिया है कि मेट्रो को हरी झंडी गाजियाबाद की ओर से दिखाई जाएगी। स्थानीय भाजपा नेता मेट्रो की शुभारंभ कार्यक्रम को विकास स्थानीय चुनावी मुद्दा बनाकर इसका शुरूआत पीएम नरेंद्र मोदी या सीएम योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी में हैं।

जनवरी के अंत तक मेट्रो को हरी झंडी मिलने की उम्मीद 

जीडीए वीसी कंचन वर्मा का कहना है फेज-दो में गाजियाबाद नए बस अड्डे से दिलशाद गार्डन तक शुरू होने वाली मेट्रो के शुभारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा प्राधिकरण व डीएमआरसी मिलकर तैयार कर रहे हैं। मेट्रो का पहला फेर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर ले जाया जाएगा। वहीं, शुभारंभ कार्यक्रम न्यू बस अड्डा स्टेशन पर किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण तैयारी कर रहा है। जीडीए सूत्रों का कहना है कि जनवरी के अंत तक मेट्रो को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में अब मेट्रो स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम जोरों पर चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद