मैनचेस्टर सिटी ने इस तरह इंग्लिश लीग कप खिताब बरकरार रखने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। नियमित समय में मैच 1-1 से बराबर रहा था। मैनचेस्टर सिटी ने चोट के बाद वापसी कर रहे केविन डि ब्रून के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन मार्क अलब्राइटन ने लीसेस्टर को बराबरी दिला दी। तीसरे दर्जे की टीम बर्टन एल्बियोन की सेमीफाइनल में पहुंची जिसने दूसरे दर्जे की टीम मिडल्सब्रो को 1-0 से हराया।
वर्ष 2014-15 में शेफील्ड यूनाईटेड के बाद बर्टन लीग कप के अंतिम चार में जगह बनाने वाली तीसरे या उससे कम दर्ज की पहली टीम है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद