नोएडा के सेक्टर-58 में खुले में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाने के बाद अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिना अनुमति के आयोजित किए जा रहे भागवत कथा को रोक दिया है। बुधवार को सेक्टर-37 में प्राधिकरण की जमीन पर लगाए गए टेंट हटा दिए गए। जिस वक्त यह कार्रवाई हो रही थी, उसी समय महिलाएं कलश यात्रा निकाल रही थीं। रोक के विरोध में महिलाओं और आयोजकों ने जमकर हंगामा किया।
आयोजकों ने बृहस्पतिवार को बिना टेंट के ही खुले मैदान में कथा के आयोजन की बात कही है। मंगलवार शाम को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 में प्राधिकरण की खाली जमीन पर बिना अनुमति के नौ दिन तक भागवत कथा कराने के लिए टेंट लगा दिए गए थे। मौके पर म्यूजिक सिस्टम व माइक भी लगाए गए थे।
प्राधिकरण की टीम ने बुधवार सुबह टेंट को हटा दिया। मौके पर आयोजक महिलाओं से प्राधिकरण अधिकारियों की खूब नोकझोंक हुई। बताया गया कि मौके पर एक पार्टी और केंद्र और राज्य सरकार के नाम लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की गई।
मौके पर मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया। विरोध को देखते हुए देर शाम तक प्राधिकरण का दस्ता मौके पर जमा रहा। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि बिना अनुमति के प्राधिकरण की संपत्ति पर किसी तरह का आयोजन नहीं करने दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद