जनवरी 24, 2019
LOC पर स्थित बारामुला पहला आतंकवाद मुक्त जिला बना
उत्तरी कश्मीर का सीमांत जिला बारामुला को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया है। घाटी का यह ऐसा पहला जिला है जहां अब कोई आतंकी मौजूद नहीं है। घाटी में नब्बे के दशक में शुरू हुए आतंकवाद के तीन दशक का काला अध्याय समाप्त हो गया है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बारामुला को आतंकवाद मुक्त जिला घोषित किए जाने की पुष्टि की है।
बारामुला जिला को सेना और पुलिस ने आतंक के दंश से मुक्त करा लिया है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बारामुला जिले में बुधवार के ऑपरेशन में लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए गए थे। इसी के साथ बारामुला कश्मीर का पहला आतंकी मुक्त जिला बन गया है।
आज की तारीख में वहां एक भी आतंकी नहीं है। इन आतंकियों के खात्मे के साथ ही बारामुला में सक्रिय सभी आतंकियों का अंत कर दिया गया। बारामुला में स्थानीय आतंकियों के साथ ही विदेशी आतंकी भी सक्रिय थे। धीरे-धीरे सभी विदेशी आतंकियों को मार गिराया गया। केवल तीन ही स्थानीय आतंकी रह गए थे।
आतंक प्रभावित बारामुला जिले में ही 2016 में आतंकियों ने उरी के सैन्य कैंप पर हमला किया था। इस हमले के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पीओके (POK) Pakistan occupied Kashmir में कई आतंकी ठिकाने तथा लांचिंग पैड को तबाह कर दिया था।
Tags
# देश
# प्रदेश

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
खतरे में कर्नाटक सरकार ! सीएम कुमारस्वामी ने कहा - त्यागपत्र देने को तैयार हूं |
Older Article
सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कैंसर और दुर्लभ बीमारियों वाली 50 दवाएं होंगी सस्ती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद