जून 06, 2020
पर्यावरण दिवस पर ( कविता ) हाँ मैने माना
पर्यावरण दिवस पर
हाँ मैने माना
मैं तुम्हारे आँगन की
तुलसी नहीं
फिर भी
मैंने दी है
तुम सबको छाँव।
जब - जब
फलदार हुआ मैं
सहता रहा अक्सर
तुम्हारे सबके पत्थर
और
देता रहा सबको
मीठे-मीठे फल।
मगर -
मेरी शहनशीलता ही तो है
जो मुझपर
चलाकर आरा
मुझे काट दिया जाता है।
और
चलाकर कुल्हाड़ी
टुकड़ों में बाँट दिया जाता है।
मैं फिर भी ठण्डे मौसम में
खुद जलकर
देता रहता हूँ सबको ताप।
हाँ ये सच है
सज्जनता और शहनशीलता को
मिलता है
सदा यही उपहार
बनाकर उसका ईधन
झोक दिया जाता है
किसी न किसी
स्वार्थ की भट्टी में।।
विजय "तन्हा"
सम्पादक - 'प्रेरणा' पत्रिका
पुवायाँ, शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
9450412708 ,9044520208
Tags
# एन सी आर
# कवितायें पढ़ें
# दिल्ली
# समसामयिक

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
यदि आप कवि या साहित्यकार हैं तो-
Older Article
कोरोना वायरस के लक्षण एवं जानिए बचाव के उपाय
Marcadores:
एन सी आर,
कवितायें पढ़ें,
दिल्ली,
समसामयिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद