रिया चक्रवर्ती को सी बी आई का सम्मन तथा सी ए को भी पूंछ-तांछ के लिए बुलाया - Sambandhsetu News

Breaking

अगस्त 24, 2020

रिया चक्रवर्ती को सी बी आई का सम्मन तथा सी ए को भी पूंछ-तांछ के लिए बुलाया



रिया चक्रवर्ती को सी बी आई का सम्मन तथा सी ए को भी पूंछ-तांछ के लिए बुलाया 

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई लगातार सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी समेत अभिनेता के कुक नीरज सिंह से डीआरडीओ गेस्टहाउस में पूछताछ हो रही है। वहीं अभिनेता की सप्लीमेंट्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच सोमवार को सीबीआई ने रिया को सम्मन भेजा है लेकिन उनके वकील ने इससे इनकार किया है।

इससे पहले रविवार को भी सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत से पूछताछ की थी। तीनों के बयान में विरोधाभास होने के बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर दोबारा सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची। सोमवार को सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना में रिया को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रिया और उनके परिवार को नहीं मिला सीबीआई का सम्मन:

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा है कि रिया और उनके परिवार को अब तक सीबीआई का कोई समन नहीं मिला है। अगर उन्हें कोई समन मिलता है, तो वे जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। वहीं सीबीआई का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री के घर जाकर उन्हें समन दिया है। 

रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने भेजा समन:

सीबीआई की टीम ने सुशांत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी:

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी सोमवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ठहरी हुई है।

वाटरस्टोन होटल पहुंची सीबीआई:

सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पूछताछ के लिए अंधेरी ईस्ट इलाके में स्थित वाटरस्टोन होटल पहुंची है।

सीबीआई ने रिया और सुशांत के सीए को बुलाया:

सीबीआई ने सुशांत के सी: ए संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इससे पहले संदीप श्रीधर और रितेश से प्रवर्तन निदेशालय पूछ-ताछ कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद