क्रिकेट कैसे खेलें : जाने नियम-निर्देश और खिलाड़ियों की संख्या /How to play cricket: Know the rules and number of players - Sambandhsetu News

Breaking

अगस्त 19, 2020

क्रिकेट कैसे खेलें : जाने नियम-निर्देश और खिलाड़ियों की संख्या /How to play cricket: Know the rules and number of players


क्रिकेट के महत्वपूर्ण बिंदु/Important points of cricket

  1. क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की संख्या = 11+5 आरक्षित
  2. मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या = 11
  3. क्रिकेट बल्ले की लंबाई (हैंडल सहित) = 36 इंच
  4. विकेट की एक स्टम्प से दुसरे स्टंप तक की दूरी 22 गज
  5. क्रिकेट बल्ले का सबसे चौड़ा भाग = 4¼ इंच
  6. क्रिकेट बॉल का घेरा = 13/16  से 9 इंच
  7. क्रिकेट बॉल का वजन = 5½ से 5¾ ओंस
  8. विकेट की जमीन से ऊंचाई = 28 इंच

 क्रिकेट की शुरुआत कहां हुई, इस बारे में कोई निश्चित प्रमाण प्राप्त नहीं है। अधिकांश इतिहासकार मानते हैं कि क्रिकेट की उत्पत्ति इंग्लैंड में हुई।

विजडन’ जिसे ‘क्रिकेट की बाइबिल’ माना जाता है, के अनुसार क्रिकेट का सर्वप्रथम उल्लेख सन 1300 में हुआ। सन 1760 में इंग्लैंड में पहला क्रिकेट क्लब (हैम्बल्डन क्लब) स्थापित किया गया। सन 1873 में इंग्लैंड में क्रिकेट की ऑफिशियल काउंटी चैंपियनशिप शुरू हुई जो कि बाद में अंतराष्ट्रीय खेल बन गया।

  • क्रिकेट भारत का लोकप्रिय खेल है।सन 1792 में कोलकाता में क्रिकेट क्लब की स्थापना की गई।
  • भारत ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच सन 1932 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला।
  • सन 1934 में भारत में पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप (रणजी ट्रॉफी) की शुरुआत हुई।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सन 1975 में विश्व कप की शुरुआत की।

क्रिकेट के मैदान का साइज जानें / Size of Cricket Ground

क्रिकेट का मैदान अंडाकार तथा वृत्ताकार होता है। इसकी बाउंड्री लाइन 75 गंज की होती है। विकेट को जोड़ने वाली रेखा दोनों ओर से 5 फुट तक होती है।

क्रिकेट किट और उसके रंग क्या कहते हैं / What is a cricket kit and its colors

क्रिकेट के खिलाड़ी के लिए किट पहनना जरूरी है। 5 दिवसीय मैच में सफ़ेद और एक दिवसीय मैच में भी रंगदार किट पहन सकते हैं।

इसके अतिरिक्त बूट, जुराबें, पैड, दस्ताने और बैट किट के भाग हैं।

बॉल व बैट से जुड़ी रोचक बात  / Ball and Bat 

बाल का रंग लाल व सफेद होता है। इसका भार 5½ ओंस से कम और 5¾ ओंस से अधिक नहीं होना चाहिए।

बाल का घेरा 13/16 से 9 इंच तक हो सकता है। बेट की लंबाई हैंडल सहित 36 इंच होती है। इसकी चौड़ाई  4¼ से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जानकारी विकेट की  / Wicket

22 गज की दूरी पर समांतर रूप से विकेट एक स्टंप से दूसरे स्टम्प के सामने लगाए जाते हैं। दोनों ओर की विकेट की चौड़ाई 9 इंच होती है। इसकी 3 स्टम्प और दो गिल्लियां (Bails) होती हैं।

गिलियो की लंबाई 4¾  से 4 इंच और स्टम्प की ज़मीन से ऊँचाई 28 इंच होती है।

बाउलिंग क्रीज़ ओर पॉपिंग क्रीज़ / Bowling Crease and Popping Crease

बाउलिंग क्रीज़ के के मध्य से में स्टंप होते हैं बाउलिंग क्रीज़ 8 फुट 8 इंच चौड़ी होती है। बाउलिंग क्रीज़ के समांतर 4 फुट की दूरी पर पॉपिंग क्रीज विकेटों के पीछे दोनों और लगाई जाती है।

यह भी जानें अम्पायर कितने होते है कैसे खेलते हैं / Umpire 

Umpire बाकी भूमिका cricket में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस खेल में कुल 3 umpires होते है।
  • पहला umpire बॉलर की साइड स्टंप्स के पीछे होता है, उस एरिया को end pitch भी कहा जाता है
  • दूसरा बैट्समेन से थोड़ी दूरी पर leg साइड पर होता है, जिसे leg umpire कहते है और
  • तीसरा umpire मैदान से बाहर video की मदद से अपनी भूमिका निभाता है

एक ओवर / One Over

  • क्रिकेट का मैच 20, 50 या एक दिन में 90 over ( टेस्ट मैच में) का खेला जाता है।
  • एक ओवर में 6 वैलिड गेंदें  फेंकी जाती हैं।
  • बहुत पहेल क्रिकेट के एक ओवर में आठ गेंदें फेंकी जाती थीं।

क्रिकेट के सामान्य नियम / General Cricket Rules in Hindi

(For One – Day and Test Cricket Matches, T20 has Additional Rules)


बाउंड्री व छक्का / Boundary and Sixes

  • जब बैट्समैन बॉल को स्ट्रोक मारता है और बाल मैदान को छूकर रेखा से पार चली जाती है तो उसे बाउंडरी या फोर (Four) कहते हैं।
  • बाउंड्री के 4 रन मिलते हैं, परंतु यदि बाल मैदान को छुए बिना सीमा रेखा पार कर जाए तो इसे ‘छक्का’ (Sixer) कहा जाता है इसके 6 रन मिलते हैं।

नो – बॉल / No-Ball

  • यदी बोलिंग करते समय बालर का अगला पैर, बालिग क्रीज को पार कर जाए तो नो – बॉल कहलाता है।
  • यदि बैट्समैन द्वारा नो – बॉल पर कोई स्कोर न  बनाया जाए, तो स्कोर में 1 रन जोड़ दिया जाता है।
  • नो बॉल पर बैट्समैन कैच आउट या बोल्ड नहीं हो सकता, लेकिन रन आउट हो सकता है।
  • इस बॉल के बदले में बॉलर को एक सही बॉल फेंकनी होती है।

वाइड – बाल / Wide Ball 

  • जब बॉलर बाल को इतनी ऊंचाई अथवा चौड़ाई से फेंके और अंपायर समझे की यह बाल बैट्समैन की पहुंच से बाहर है, तो इसे Wide – Ball घोषित किया जाता है और Score में 1 रन जोड़ दिया जाता है।
  • इस बॉल के बदले में बॉलर को एक सही बॉल फेंकनी होती है।

बाई व लेग बाई / Bye and Leg Bye

  • जब बॉल, बैट्समैन के bat अथवा शरीर को छुए बगैर पास से गुजर जाए और कोई रन बन जाए तो उसे बाई (Bye) कहा जाता है,
  • परंतु यदि बॉल बैट्समैन के शरीर के किसी भाग को छूकर चली जाए और स्कोर बन जाए तो उसे लेग बाई (Leg Bye) कहते हैं।

Filed Positions in Cricket in Hindi

अब हम बात करेंगे cricket की कुछ महत्त्वपूर्ण field position के बारे में। इनमे शामिल हैं –
  • long on
  • long off
  • gully और
  • mid on
लेकिन  ध्यान रखिए कि, ये field position राईट हैण्ड बैट्समेन के लिए है, लेफ्ट handed के लिए ये ठीक इसके opposite रहेगी। राईट हैण्ड बैट्समेन का जो राईट साइड एरिया यानी भाग होता है, उसे off side कहा जाता है और जो लेफ्ट साइड का एरिया होता है उसे leg या on side कहते है|

लॉन्ग ऑन / Long on 

बैट्समेन और बॉलर के ठीक सीधे जो boundary line होती है, जिसे हम straight boundary भी कहते है, उस boundary line के करीब लेफ्ट में यानी बैट्समेन की leg side में जो फील्डर खड़ा होता, उसे long on कहते है।

लॉन्ग ऑफ / Long off


बैट्समेन और बॉलर के ठीक सीधे जो boundary line होती है, जिसे हम straight boundary भी कहते है, उस boundary line के करीब Right में यानी बैट्समेन की  right side में जो फील्डर खड़ा होता, उसे long  off कहते है।

गली / Gully 

Slip और mid point के बीच में जो फील्डर खड़ा होता है उस field position को gully कहते है। कहा जाता है कि, पहले slip और mid point में gap होने के कारण ज्यादातर बैट्समेन इस एरिया में shot खेलते थे, जिसके कारण बैट्समेन को काफी आसानी से 4 रन मिल जाते थे, इसी gap को भरने के लिए gully position रखा जाने लगा।

मिड ऑन / Mid on

Cricket के मैदान में एक छोटा circle होता है, जिसे 30 yard भी कहा जाता है, power-play के दौरान कुछ खिलाडियों को इस circle के अंदर रहना अनिवार्य होता है। इस circle के लाइन के भीतर (bowling side) leg side जो फील्डर होता है उसे mid on कहते है और जो off side में होता है उसे mid off कहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद