बुलंदशहर हिंसाः यूपी पुलिस का यू-टर्न, गोकशी के 4 आरोपी बताये गये निर्दोष - Sambandhsetu News

Breaking

दिसंबर 19, 2018

बुलंदशहर हिंसाः यूपी पुलिस का यू-टर्न, गोकशी के 4 आरोपी बताये गये निर्दोष


बुलंदशहर हिंसा से पहले हुई गोकशी के मामले में यूपी पुलिस ने यू-टर्न लेते हुए सबको चौंका दिया है। दरअसल गोकशी के मामले में पूर्व में जिन 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था पुलिस उन्हें निर्दोष बता रही है।

3 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद इस मामले में एसआईटी (SIT) Special Investigation Team जांच बैठा दी गई थी। अब उसी एसआईटी की जांच में चारों आरोपियों का हिंसा से पहले हुई गोकशी की घटना में शामिल ना होने की हुई पुष्टि है।

आपको बता दें कि स्याना पुलिस ने विगत 5 दिसंबर को साजिद, सरफुद्दीन, बन्ने खां और आसिफ को गोकशी के आरोप में जेल भेजा था। अब न्यायालय को चारों आरोपियों की निर्दोष होने की रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस मामले की पुष्टि खुद स्याना कोतवाली प्रभारी ने की है। बता दें कि तीन असली आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

बुलंदशहर हिंसा मामले में 4 और आरोपियों ने बुधवार को कोर्ट में किया सरेंडर 

स्याना बवाल मामले में बुधवार को चार नामज़द आरोपियों हरेन्द्र, टिंकू, छोटे उर्फ़ अविनाश और गुड्डु ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा प्रकाश में आए अजय देवला को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

भाजपा ने 4 सदस्यीय जांच दल मौके पर भेजा :

स्याना बवाल की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जांच दल भेजा है। बु:धवार दोपहर मेरठ से राज्यसभा सांसद विजय पाल तोमर के नेतृत्व में कुल 4 सदस्यीय जांच दल मौके पर पहुंचा है। जिसमें बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे जांच दल बृहस्पतिवार को रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को सौंपेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद