आखिर कौन है वरुण चक्रवर्ती, जिस पर लगी 8.40 करोड़ की बोली - Sambandhsetu News

दिसंबर 18, 2018

आखिर कौन है वरुण चक्रवर्ती, जिस पर लगी 8.40 करोड़ की बोली

2018_12%2524large_Varun_Chakravarty

आईपीएल सीजन-12 के लिए जयपुर में हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में एक ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी के नाम पर बोली लगी जिसे खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में जमकर घमासान हुआ। इस खिलाड़ी का नाम है वरुण चक्रवर्ती।

बेस प्राइस की 42 गुना रकम में खरीदा गया

वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। खबर लिखे जाने तक वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा पैसों में बिकने वाले खिलाड़ी हैं। उनके अलावा जयदेव उनाडकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में ही खरीदा है। 20 लाख के बेस प्राइस वाले वरुण को अपने बेस प्राइस की 42 गुना रकम में खरीदा गया है।

बता दें कि वरुण चक्रवर्ती भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का एक ऐसा चमकता सितारा हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में बड़ी पहचान हासिल की है। वरुण एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। गेंदबाजी में वह सात अलग-अलग तरह की वेरिएशन करने में माहिर हैं। 

वरुण च्रकवती तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज है. उन्होंने 13 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर स्कूल में क्रिकेट की शुरुआत की लेकिन कॉलेज आकर उनका क्रिकेट से नाता टूट गया। टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमयर लीग) में वरुण ने 240 गेंदें फेंकी थी, जिसमें से उन्होंने रिकॉर्ड 125 डॉट बॉल डाले थे।

इसके अलावा विजय हजारे के ग्रुप स्टेज में इस गेंदबाज 4.23 की औसत से 22 विकेट चटकाए थे। वरुण के पास क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट का भी अच्छा अनुभव है। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद