दिसंबर 26, 2018
कंपनी मालिकों ने किया गैंगरेप धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
नोएडा सेक्टर-66 मामूरा में दो कंपनी मालिकों ने कथित रूप से विधवा के साथ गैंगरेप किया और पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। थाना स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर फेज थ्री पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फेज थ्री कोतवाली क्षेत्र में विधवा अकेली रहती है। वह फेज थ्री कोतवाली क्षेत्र की निजी कंपनी में बतौर असिसटेंट काम करती थी। सेक्टर-39 निवासी कंपनी के दो मालिकों पर आरोप है कि वह काम के बहाने अक्सर पीड़िता को छूते थे। विरोध करने पर उसके साथ बदसलूकी करते थे। इससे परेशान होकर महिला ने कंपनी से नौकरी छोड़ दी। इसके बाद भी दोनों युवक मामूरा में उसके कमरे पर आने लगे। आए दिन उसे उठाकर ले जाने की धमकी देते थे। दोनों पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हुए जबरन निकाह करने की बात कहते थे। छह अक्टूबर को दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ कमरे पर पहुंचे और तमंचे दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया। उन्हें वहां से निकलते हुए उनकी रूममेट ने भी देखा था।
साभार-
Tags
# एन सी आर

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
आज लोक सभा मे पेश होगा तीन तलाक विधेयक
Older Article
कांगो में विमान दुर्घटना में 38 लोग घायल
Marcadores:
एन सी आर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद