पाकिस्तान की मरदान जेल से रिहा हमीद अंसारी ने वतन की मिट्टी चूम कर की एंट्री - Sambandhsetu News

दिसंबर 18, 2018

पाकिस्तान की मरदान जेल से रिहा हमीद अंसारी ने वतन की मिट्टी चूम कर की एंट्री

HAMID-ANSARI

अपनी एक गलती से 3 साल तक पाकिस्तान की मरदान जेल में सजा काट चुके मुंबई निवासी हामिद निहाल अंसारी मंगलवार शाम को वतन लौट आए हैं। हामिद जब वाघा सीमा पर पहुंचे तो इंतजार कर रहीं उनकी मां फौजिया अंसारी ने उन्हें गले लगा लिया और फूट-फूट कर रो पड़ी। अंसारी की मां फौजिया ने बताया कि हामिद 2012 में अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए बिना वीजा के अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान गया था। पाकिस्तान की कोहाट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। आर्मी ने उस पर देशद्रोह का केस किया और 15 दिसंबर 2015 को हामिद को तीन साल की सजा सुनाई गई। 
हामिद पाकिस्तान के पेशावर की जेल में बंद थे। हामिद का परिवार इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर चुका है। विदेश मंत्री ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को हामिद को हर संभव कानूनी मदद देने के आदेश दिए थे। 
उनकी तीन साल की सजा 15 दिसंबर, 2018 को पूरी हो गई थी लेकिन कानूनी दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से वह भारत नहीं आ पा रहे थे। बृहस्पतिवार को पेशावर उच्च न्यायालय ने संघीय सरकार को एक महीने के भीतर उनको स्वदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था।
पाकिस्तान रेंजर अधिकारियों ने हामिद अंसारी को शाम साढ़े पांच बजे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को सौंपा। अंसारी ने वतन की मिट्टी चूमी। जैसे ही अंसारी अटारी सीमा पर पहुंचा, वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी हामिद अंसारी को एक जीप में खासा स्थित हेडक्वार्टर ले गए, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद