चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) || जिले में बेर तोड़ने गई मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। इस दौरान चार साल का क्षात्रा का भाई डरा सहमा खड़ा रहा। आरोपी मासूम के सीने पर बड़ा पत्थर रखकर भाग निकला। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छोटे भाई के साथ बेर तोड़ रही कक्षा दो की छात्रा (8) के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी छात्रा के सीने पर दो बड़े पत्थर रखकर अर्द्धबेहोशी हालत में छोड़कर भाग निकला। छोटा भाई जब अकेले घर पहुंचा तो उसकी बहन की परिजनों ने तलाश की। अर्द्धबेहोशी अवस्था में छात्रा को पाकर सभी परिजन सन्न रह गए। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है।
भरतकूप चौकी क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम को कक्षा दो की छात्रा अपने चार साल के भाई के साथ घर से दूर बेर तोड़ रही थी। इसी बीच वहां के डेरा में रहने वाले सूरज कुमार (23) पुत्र मुन्ना ने उसे दबोच लिया। उसके चिल्लाने पर उसे पीट दिया। जिससे वह खामोश हो गई। मासूम भाई को भी धमकी देकर डरा दिया। जिससे वह सहमा खड़ा रहा।
अर्द्धबेहोशी हालत में बालिका के सीने पर रख दिये दो बड़े पत्थर :
इस दौरान आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। अर्द्धबेहोशी हालत में बालिका के सीने पर बड़े पत्थर रखकर भाग निकला। बहन के काफी देर तक न उठने पर उसका का भाई वहां से अकेले ही घर जा पहुंचा। उसने इशारे से रोते हुए जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
चौकी प्रभारी तपेश मिश्रा ने बताया कि देर शाम बालिका को जिला अस्पताल लाया गया। मेडिकल के लिए बांदा रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोतवाल अनिल सिंह के साथ मिलकर उसे दबोच लिया गया। शुक्रवार को मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।
लेख का स्रोत- अमर उजाला हिन्दी न्यूज

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद