कल दिनांक 22/2/2019 को श्री मनमोहन सिंह प्रिंसिपल कमिश्नर सीजीएसटी की अध्यक्षता में समर्थन एवं पहुंच से परे कार्यक्रम के तहत एक मेगा कैंप का आयोजन वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तआलय सेक्टर 62 नोएडा में किया गया |
एन ई ए के महासचिव वीके सेठ तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा ने प्रिंसिपल कमिश्नर सीजीएसटी मनमोहन सिंह जी को प्रिंसिपल कमिश्नर बनने पर पुष्प भेंट कर बधाई दी | बैठक में एन ई ए के महासचिव वीके सेठ एडिशनल कमिश्नर नीति श्रीवास्तव डिप्टी कमिश्नर नरेश तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर निखिल सुपरिंटेंडेंट (टेक्निकल) प्रदीप कुमार जी की उपस्थिति में कहा निर्यातकों को रिफंड मिलने में देरी हो रही है जिसके कारण उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
इस पर श्री मनमोहन सिंह कमिश्नर सीजीएसटी ने अवगत कराया कि शीघ्र ही रिफंड प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो रिफंड के केस स्टेटस जीएसटी से आते हैं उनमें कई बार गलती होने की वजह से दोबारा कार्रवाई करने के कारण देरी होती है |
निर्यातकों को रिफंड जल्दी मिले इस बारे में रिपोर्टिंग कराई जाएगी ताकि निर्यातकों को रिफ़ंड शीघ्र मिल सके, मनमोहन सिंह ने यह भी अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर कि इकाइयों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं | बैठक में एनईए महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जुनेजा, सचिव कमल कुमार के साथ-साथ अनिल अग्रवाल, कुलबीर विर्क, जतिन सबरवाल तथा रवि संधूजा, नवनीत अग्रवाल, अतुल वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद