शादी के ढाई साल बाद ही तलाक लेने जा रहा 'जिस्म 2' का ये एक्टर, भोपाल में की थी रॉयल वेडिंग एंटरटेनमेंट डेस्क - Sambandhsetu News

Breaking

मई 11, 2019

शादी के ढाई साल बाद ही तलाक लेने जा रहा 'जिस्म 2' का ये एक्टर, भोपाल में की थी रॉयल वेडिंग एंटरटेनमेंट डेस्क


बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के फैंस के लिए बुरी खबर है। अरुणोदय ने शादी के ढाई साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी अरुणोदय ने खुद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करके दी। अरुणोदय की पत्नी का नाम ली एलटन (Lee Elton) है जो कि कैनेडियन हैं। कुछ दिन पहले दोनों ने शादी की दूसरी सालगिरह धूमधाम से मनाई थी। 

इंस्टाग्राम पर अरुणोदय ने लिखा- 'मैं कुछ दिनों से कुछ भी लिख नहीं रहा था। इसके पीछे की एक वजह है जो बहुत ही दुखद है। मेरी शादी खत्म हो चुकी है। हम लोग प्यार में बहुत अच्छे थे लेकिन वास्तविकता से बच नहीं सके। बहुत कोशिशें की। प्रोफेशनल काउंसलिंग और अलग होने से पहले का ट्रायल भी लेकिन कुछ भी हम दोनों के बीच के मतभेदों को दूर नहीं कर सका।'



अरुणोदय ने आगे लिखा- 'अब यही अच्छा है कि इसे जाने दो। मुझे लगता है कि हम दोनों कुछ अच्छा डिजर्व करते हैं। हम लोग गरिमा के साथ परेशानी से निकलने का प्रयास करेंगे।' खबरों की मानें तो अरुणोदय और ली की मुलाकात गोवा में हुई थी। ली का गोवा में अपना रेस्टोरेंट है। कुछ वक्त डेट करने के बाद इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से मध्यप्रदेश के भोपाल में शादी रचाई। इन दोनों की शादी रॉयल वेडिंग थी। 

इन दोनों की शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुई थी। अरुणोदय और ली की शादी 13 दिसंबर, 2016 को हुई थी। इस साल दिसंबर में इन दोनों की शादी को 3 साल पूरे होते। अरुणोदय ने साल 2009 में 'सिकंदर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'आयशा', 'ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', 'पिज्जा', 'उंगली', 'मिस्टर एक्स', 'ब्लैकमेल' और 'मोहनजोदड़ो' फिल्म कर चुके हैं। 


यहां तक कि अरुणोदय सिंह को 'ये साली जिंदगी' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है। हाल ही में अरुणोदय ALT बालाजी की वेब सीरीज 'अपरहरण' में नजर आए थे। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसमें अरुणोदय और माही गिल भी थीं। इसे सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया था।

साभार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद