नोयडा सेक्टर 61 मे स्थित साकेत धाम अपार्टमेंट में तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर 10 मई 2019 से शुरू होकर 12 मई 2019 को सम्पन्न हो गया |
सभी प्रतिभागियों ने योग शिविर में तन व मन से योग व प्राणायाम की भिभिन्न प्रक्रियाओं को सीखा | प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हुए साकेत धाम अपपार्टमेंट के मुख्य पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था |
दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष व मुख्य ट्रष्टी योगिराज करनदेव के सानिध्य में में इस योग शिविर को संचालित किया गया |

सानिध्य कर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ योग शिविर का आनंद लिया तथा योग के गुर सीखे तथा सभी ने कार्यक्रम के समापन दिवस में अपना अनुभव भी कैमरे के सामने साझा किया |
कार्यक्रम के अंत में योगिराज ने सभी सनीध्य कर्ताओं को आजीवन स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद