IPL 2019: The third team which reached the playoffs, defeated Hyderabad in Mumbai, SuperOver
मुंबई ने गुरुवार को इंडियन टी-20 लीग के 51वें मुकाबले में हैदराबाद को सुपरओवर में हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। प्लेऑफ में पहुंचने बनाने वाली मुंबई चेन्नई और दिल्ली के बाद तीसरी टीम बन गई है।
सुवरओवर में हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड की सलामी जोड़ी ने 3 गेंद शेष रहते ही मुंबई को जीत दिला दी। बता दें कि इस जीत के साथ मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि 12 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम चौथे पायदान पर मौजूद है। सुपरओवर में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले क्विंटन डिकॉक (69*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। इसके साथ ही यह मुकाबला टाई के साथ सुपरओवर में चला गया। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने 47 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को सलामी बल्लेबाजी ऋद्धिमान साहा (25) के रूप में पहला झटका लगा। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने साहा को लुईस के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इसके बाद 5.1 ओवर में बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल (15) को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कराया और हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन (3) भी ज्यदा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। 7.1 ओवर में क्रुणाल पांड्या ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इसके बाद 98 रन के स्कोर पर हैदराबाद को विजय शंकर (12) के रूप में चौथा झटका लगा। क्रुणाल पांड्या ने उन्हें पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। इसके कुछ ही देर बाद हार्दिक ने अभिशेक शर्मा (2) को अपना शिकार बनाया। हैदाराबाद का अंतिम व छठा विकेट मोहम्मद नबी (31) के रूप में गिरा। नबी को हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। छठे विकेट के लिए नबी और मनीष पांडे के बीच 49 रन की साझेदारी हुई।
मुंबई की बल्लेबाजी
बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 5.2 ओवर में हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कप्तान रोहित शर्मा (24) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराकर मुंबई को बड़ा झटका दिया। पहले विकेट के लिए रोहित और डिकॉक के बीच 36 रन की साझेदारी हुई।
यहां से क्विंटन डिकॉक ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 90 तक पहुंचाया। मगर 12वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने सूर्यकुमार यादव (23) को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया और मुंबई को दूसरा झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके अगले ही ओवर में (12.4) मोहम्मद नबी ने सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस (1) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
इसके बाद 15.5 ओवर में हैदराबाद ने हार्दिक पांड्या (18) के रूप में मुंबई को चौथा झटका दिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा। इसके बाद किरोन पोलार्ड (10) के रूप में मुंबई को पांचवां झटका लगा। 19.1 ओवर में खलील ने उन्हें अभिशेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। वहीं, हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके।
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के इस मुकाबले में मेजबान टीम मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए डावे की जगह मार्टिन गुप्टिल और संदीप शर्मा की बसिल थंपी को शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
हैदराबाद: मार्टिन गुप्टिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), मोहम्मद नबी, विजय शंकर, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद बसिल थंपी।
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, बरिंदर शरण, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद