मुख्य बातें
ओडिशा तट से टकराया चक्रवात फैनी
स्वास्थ्य और सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द, कई जगह रेड अलर्ट
24 घंटों तक भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद, 4000 राहत शिविर बनाए गए
पीएम मोदी ने की राहत और बचाव कार्य की समीक्षा
1999 में आए सुपर साइक्लोन में गई थी 10 हजार लोगों की जान
ताजा जानकारी
10:25 AM, 03-MAY-2019भारतीय नौसेना के 13 एयरक्राफ्ट अलर्ट मोड पर विशाखापट्टनम में तैनात हैं। जो नुकसान की जानकारी होने के बाद राहत और बचाव कार्य में लगाए जाएंगे।
IMD Hyderabad: Winds in Puri, Odisha are blowing at a maximum speed of 240-245 km per hour and heavy to very heavy rains are continuing over the Odisha coast. After landfall, the impact is likely to reduce and it is likely to move towards West Bengal coast. pic.twitter.com/kqafWJxBD0— ANI (@ANI) May 3, 2019
हैदराबाद मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि ओडिशा के पुरी में हवाएं 240-245 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से बह रही हैं और ओडिशा तट पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। लैंडफॉल के बाद चक्रवात का प्रभाव कम होने की संभावना है और इसके पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है।
पारादीप मौसम विभाग केंद्र के निदेशक आर शुक्ला ने बताया कि लगभग 8 बजे शुरू हुई लैंडफॉल प्रक्रिया 2 घंटे के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। फिर इस तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जो तटीय ओडिशा के सभी जिलों को कवर करते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। सुबह 9 बजे हवा की गति 35 किमी / घंटा की दर्ज की गई जो लगातार बढ़ रहा है।
R Shukla, IMD Paradip, Odisha: Landfall process started around 8 AM&is expected to complete within 2 hrs. Then it's expected to move north-northeastwards, covering all dists in coastal Odisha, towards WB. Wind speed of 35 km/hr recorded in latest updates at 9 AM & it'll increase. pic.twitter.com/Qllp0A4Xek— ANI (@ANI) May 3, 2019
भुवनेश्वर मौसम विभाग केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि अत्याधिक गंभीर चक्रवात फैनी सुबह 8 बजे ओडिशा पहुंचा। तूफान का कुछ हिस्सा पहले ही जमीनी इलाके में प्रवेश कर गया है। चक्रवात के जमीनी इलाकों में पूरी तरह से पहुंचने में 2 घंटे और लगेंगे। इसने पुरी के नजदीक से0 जमीनी इलाके में प्रवेश किया है। 10.30 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Andhra Pradesh: Relief operation by NDRF (National Disaster Response Force) is underway in Kotturu Mandal of Srikakulam which received rain and experienced strong winds today. #CycloneFani has made a landfall in Odisha's Puri. (Pic source: NDRF) pic.twitter.com/gzTZUzWMHT— ANI (@ANI) May 3, 2019
HR Biswas, Director, Met Dept, Bhubaneswar: Extremely severe cyclone Fani landfall started at 8 AM. Some of the portion of the eye has already entered land area. It'll take 2 more hrs to complete landfall process. Landfall position is close to Puri. It'll continue upto 10.30 AM. pic.twitter.com/QaG2CGgmYg— ANI (@ANI) May 3, 2019
भारतीय नौसेना ने जारी की फैनी तूफान की तस्वीरें। नौसेना ने 7 युद्धपोतों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया है। इसके अलावा 6 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Latest on #CycloneFANI. System is approximately 164 km ESE of Vizag as of now. The central pressure of the system is 958 hPa. Max sustained winds around the system centre is 200Kmph. Moved slowly in a Northerly direction in last one hour @nsitharaman @PMOIndia @NDRFHQ @ndmaindia pic.twitter.com/53yQf7tsFR— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 2, 2019
राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए जारी की आपातकालीन फोन हेल्पलाइन
Control room numbers in Collectorates of 30 districts. #CycloneFani #CycloneFaniUpdates pic.twitter.com/CPTXbEIjxK— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) May 2, 2019
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरी में ओडिशा तट से टकराया। देखिए, पुरी पहुंचने पर तूफान फैनी की ताकत
— ANI (@ANI) May 3, 2019
विशाखापत्तनम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। राहत और बचाव एजेंसिया अलर्ट पर हैं। हालात पर केंद्र और राज्य सरकार भी नजर बनाए हुए है। फैनी की विभीषिका से निपटने के लिए तटरक्षक बल ने 34 आपदा मोचन बल की तैनाती की है। इन्हें विजर्ग, चेन्नई, पारादीप, गोपालपुर, हल्दिया, कोलकाता सहित कई स्थानों पर अलर्ट रखा गया है।
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ओडिशा में चक्रवात फैनी के पहुंचने के कारण पुरी समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है।
#CycloneFani makes landfall in Odisha's Puri district. pic.twitter.com/3bKqKf3ds3— ANI (@ANI) May 3, 2019
राज्य के मुख्य सचिव ए पी पधी ने कहा कि चक्रवात के धार्मिक नगरी पुरी के बेहद करीब है और इसके यहां टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें और कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
Odisha: People take refuge in a shelter in Paradip of Jagatsinghpur. Over 1 million people have been evacuated from vulnerable districts in last 24 hrs & about 5000 kitchens are operating to serve people in shelters. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri dist today. pic.twitter.com/Hp3oXhkPSB— ANI (@ANI) May 3, 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद