उड़ीसा पहुंचा चक्रवात फैनी हवाओं के साथ तेज बारिश भी - Sambandhsetu News

Breaking

मई 03, 2019

उड़ीसा पहुंचा चक्रवात फैनी हवाओं के साथ तेज बारिश भी


मुख्य बातें

ओडिशा तट से टकराया चक्रवात फैनी

स्वास्थ्य और सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द, कई जगह रेड अलर्ट

24 घंटों तक भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद, 4000 राहत शिविर बनाए गए

पीएम मोदी ने की राहत और बचाव कार्य की समीक्षा

1999 में आए सुपर साइक्लोन में गई थी 10 हजार लोगों की जान

ताजा जानकारी 

10:25 AM, 03-MAY-2019भारतीय नौसेना के 13 एयरक्राफ्ट अलर्ट मोड पर विशाखापट्टनम में तैनात हैं। जो नुकसान की जानकारी होने के बाद राहत और बचाव कार्य में लगाए जाएंगे। 



हैदराबाद मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि ओडिशा के पुरी में हवाएं 240-245 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से बह रही हैं और ओडिशा तट पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। लैंडफॉल के बाद चक्रवात का प्रभाव कम होने की संभावना है और इसके पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है।

पारादीप मौसम विभाग केंद्र के निदेशक आर शुक्ला ने बताया कि लगभग 8 बजे शुरू हुई लैंडफॉल प्रक्रिया 2 घंटे के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। फिर इस तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जो तटीय ओडिशा के सभी जिलों को कवर करते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। सुबह 9 बजे हवा की गति 35 किमी / घंटा की दर्ज की गई जो लगातार बढ़ रहा है।


भुवनेश्वर मौसम विभाग केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि अत्याधिक गंभीर चक्रवात फैनी सुबह 8 बजे ओडिशा पहुंचा। तूफान का कुछ हिस्सा पहले ही जमीनी इलाके में प्रवेश कर गया है। चक्रवात के जमीनी इलाकों में पूरी तरह से पहुंचने में 2 घंटे और लगेंगे। इसने पुरी के नजदीक से0 जमीनी इलाके में प्रवेश किया है। 10.30 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।



भारतीय नौसेना ने जारी की फैनी तूफान की तस्वीरें। नौसेना ने 7 युद्धपोतों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया है। इसके अलावा 6 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।



राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए जारी की आपातकालीन फोन हेल्पलाइन

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरी में ओडिशा तट से टकराया। देखिए, पुरी पहुंचने पर तूफान फैनी की ताकत


विशाखापत्तनम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। राहत और बचाव एजेंसिया अलर्ट पर हैं। हालात पर केंद्र और राज्य सरकार भी नजर बनाए हुए है। फैनी की विभीषिका से निपटने के लिए तटरक्षक बल ने 34 आपदा मोचन बल की तैनाती की है। इन्हें विजर्ग, चेन्नई, पारादीप, गोपालपुर, हल्दिया, कोलकाता सहित कई स्थानों पर अलर्ट रखा गया है।


ओडिशा में चक्रवात फैनी के पहुंचने के कारण पुरी समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। 


राज्य के मुख्य सचिव ए पी पधी ने कहा कि चक्रवात के धार्मिक नगरी पुरी के बेहद करीब है और इसके यहां टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें और कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद