नोयडा अथारिटी के अधिकारियों के साथ NEA एक बैठक राखी बिभिन्न समस्याएँ - Sambandhsetu News

Breaking

अक्तूबर 19, 2019

नोयडा अथारिटी के अधिकारियों के साथ NEA एक बैठक राखी बिभिन्न समस्याएँ

नोयडा विकास प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारियों जिनमें महाप्रबंधक राजीव त्यागी, उप प्रबंधक एसके गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक आरपी सिंह, एवं निजामुद्दी, एस पी भाटी तथा  टाटा एजेंसी के प्रबंधक अभिषेक पारिख तथा अन्य अधिकारियों के साथ नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ने आज एक बैठक की | 

बैठक में NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन ने नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया जिनमें प्रमुख सेक्टर 4, 5, 8, 9, 10  तथा फेस 2 ककराला गांव के समीप सड़क के किनारे रेहड़ी, पटरी बाजार, झुग्गी झोपड़ी वालों के द्वारा किए गये अतिक्रमण से अधिकारियों को अवगत कराया और यह भी बताया कि ईसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है |


सरकारी एजेंसियों के द्वारा कराये जा रहे कार्य जिनमें मुख्य मार्ग सेक्टर 63 में निर्माण कार्य हेतु सड़क खोदकर छोड़ दी गई जिसके कारण सड़क पर धूल उड़ती रहती है जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और यातायात भी प्रभावित हो रहा है  इसी प्रकार  सेक्टर 10 में ए-57 के समीप नालियों के निर्माण हेतु खुदाई के दौरान पानी, सीवर , तथा टेलीफोन के कनेक्शनों को तोड़ दिया गया जिससे वहाँ भी काफी नुकसान पहुंच रहा है | सेक्टर 7 में ई ब्लॉक तथा सेक्टर 10 में डी - 190 के आसपास नालियां जाम पड़ी है तथा सेक्टर 4, 5, 6, 8, 10, 59, 63 तथा सेक्टर 80 में कई विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटें भी बंद या खराब पड़ी है | 

इन सभी बातों नोएडा अथॉरिटी ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन एसोशिएशन को दिया है | 


बैठक में एन ई ए कि ओर से अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव पीयूष मंगला, सह सचिव सुश्री नीरू शर्मा के साथ-साथ आर के सूरी, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मोहम्मद इरफान, पवन कुमार बंसल, जतिन सब्बरवाल, श्री राहुल नैयर, मयंक गुप्ता, आर एम जिंदल, शुभाष सिंघल सहित काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद