नोयडा एंटरप्रन्योर एसोशिएशन ने बढ़ते प्रदूषण के कारण अपनी चिंता व्यक्त करते हुए नोयडा के सभी उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों को नोयडा एन सी आर में बढ़ते प्रदूषण से वाकिफ कराएं तथा उन्हे प्रदूषण कम करने मे सहभागिता को कहें तथा उन्हे सलाह दिया कि वे अपने कार्यालय आने के लिए अपने पर्सनल वाहन का प्रयोग न करके आपस मे कार पूल कर कार्यालय आयें इससे जहां सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा वहीं प्रदूषण को कम करने में भी सहयोग मिलेगा |
यह सूचना एसोशिएशन ने एक सर्कुलर के माध्यम से सम्बंध समाचार पत्र को दिया | बढ़ते प्रदूषण पर एसोशिएशन कि यह चिंता एकदम जायज है | समाचार पत्र भी अपने पाठकों से यह आग्रह करता है कि जिस प्रकार भी संभव हो हर किसी को प्रदूषण को कम करने में अपना सहयोग देना चाहिए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद