NEA ने बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की - Sambandhsetu News

Breaking

अक्तूबर 18, 2019

NEA ने बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की


नोयडा एंटरप्रन्योर एसोशिएशन ने बढ़ते प्रदूषण के कारण अपनी चिंता व्यक्त करते हुए नोयडा के सभी उद्यमियों से आग्रह किया कि  वे अपने कर्मचारियों को नोयडा एन सी आर में बढ़ते प्रदूषण से वाकिफ कराएं तथा उन्हे प्रदूषण कम करने मे सहभागिता को कहें तथा उन्हे सलाह दिया कि वे अपने कार्यालय आने के लिए अपने पर्सनल वाहन का प्रयोग न करके आपस मे कार पूल कर कार्यालय आयें इससे जहां सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा वहीं प्रदूषण को कम करने में भी सहयोग मिलेगा |

यह सूचना एसोशिएशन ने एक सर्कुलर के माध्यम से सम्बंध समाचार पत्र को दिया | बढ़ते प्रदूषण पर एसोशिएशन कि यह चिंता एकदम जायज है | समाचार पत्र भी अपने पाठकों से यह आग्रह करता है कि जिस प्रकार भी संभव हो हर किसी को प्रदूषण को कम करने में अपना सहयोग देना चाहिए |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद