महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बहुत बड़ा नक्सली हमला, 15 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की पुष्टि - Sambandhsetu News

Breaking

मई 01, 2019

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बहुत बड़ा नक्सली हमला, 15 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की पुष्टि





गढ़चिरौली, ANI । महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने बुधवार को पुलिस वाहन को निशाना बनाकर एक IED ब्‍लास्‍ट किया। इस हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। महाराष्ट्र के आईजी ने इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें सी-60 फोर्स के 15 जवानों और एक ड्राइवर सहित कुल 16 सुरक्षाकर्मी सवार थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा मै डीजीपी और एसपी के संपर्क में हूँ 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणवसी ने बताया कि नक्सलियों के इस कायरतापूर्ण हमले में सी-60 फोर्स के 16 जवान शहीद हो गए हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा, 'मैं डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'बहादुर जवानों को सलाम करता हूं। जवानों का बलिदान नहीं भूलेंगे।'

शुरुआती खबर में बताया गया था कि इस हमले में 10 जवान घायल हो गए हैं और वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। आइइडी ब्‍लास्‍ट के बाद पुलिस व नक्‍सलियों के बीच गोलीबारी की भी खबर थी।

इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली में ही बड़ा हमला किया था। उन्होंने कुरखेड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगीं 27 मशीनों को आग के हवाले कर दिया था। 






नक्सली लगातार विकास कार्य में बाधा डालने की कोशिशों में लगे रहते हैं। नक्सली लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं, जो इलाके के विकास से जुड़ी हुई हों। 

बता दें कि इससे पहले भी जनवरी में नक्सलियों ने कई वाहनों को यहां पर निशाना बनाया था। नक्‍सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा, कोरची और पौटगांव में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

25 अप्रैल 2018 को सुरक्षाबलों ने गढ़चिरौली में ही 37 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। माना जा रहा है कि ताजा हमला नक्सलियों की बदले की कार्रवाई भी हो सकती है।



साभार https://www.jagran.com/maharashtra/nagpur-ied-blast-by-naxals-on-a-police-vehicle-in-gadchiroli-19184076.html?src=p1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद