अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सही बातें कर रहे हैं एवं देश में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके सैन्य नेतृत्व को भी सही निर्णय लेने एवं सही कदम उठाने की जरूरत है।
मई 02, 2019
वैश्विक आतंकवादी घोषित होने के बाद अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को अहम सलाह
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बुधवार को बताया कि अमेरिका आतंकवादी समूहों को सहयोग देने की पाकिस्तान की नीति को बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 18 महीने पहले पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता में कटौती करने का आदेश दिया था।
अधिकारी ने उल्लेख किया कि अमेरिका पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के आईएसआई से संबंध को जानता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका देश की आंतरिक राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता और उम्मीद करता है कि पाकिस्तानी सेना हालात में सुधार करेगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम असैन्य सरकार का समर्थन करते हैं। हम वहां शुरू हो रही लोकतांत्रिक प्रणाली का समर्थन करते हैं। हम इस तथ्य का समर्थन करते हैं कि (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री (इमरान) खान सही बातें कहते हैं और पाकिस्तान में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह समय ही बताएगा कि वह इसमें सफल होंगे या नहीं।’’
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व को भी ‘‘सही निर्णय लेने और सही कदम उठाने’’ की आवश्यकता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री खान जिस दिशा में जाते दिख रहे हैं, सेना अभी तक उस ओर समर्थन देते दिख रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सराहना करते हैं कि पाकिस्तान सही बातें कह रहा है, उसने वे शुरुआती कदम उठाए हैं, जो हम चाहते हैं लेकिन हम अभी कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि हमने उन्हें पहले भी पलटते देखा है।’’
उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना महत्वपूर्ण था ताकि पाकिस्तान को यात्रा प्रतिबंध, संपत्ति सील करने और अन्य कदमों जैसी उसकी प्रतिबद्धताओं के लिए जवाबदेह ठहराया जा सके।’’
उन्होंने कहा कि अब वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए जवाबदेह हैं। ‘‘यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा या नहीं लेकिन हम आशावादी बने हुए हैं।’’
साभार
Tags
# दुनिया
# देश

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
उड़ीसा पहुंचा चक्रवात फैनी हवाओं के साथ तेज बारिश भी
Older Article
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बहुत बड़ा नक्सली हमला, 15 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की पुष्टि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद