26, से 29 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाली “ उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता “ सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर मेरठ में उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के माध्यम से किया जाएगा । जिसके लिए गौतम बुद्ध नगर की सीनियर व जूनियर ज़िला रोलबॉल टीम का गठन हो गया है , इस टीम का गठन प्रज्ञान स्कूल में अभ्यास कैम्प के दौरान किया गया ये कैम्प 15 जुलाई से शुरू हुआ था । जिसने 15 खिलाड़ी सीनियर व 15 खिलाड़ी जूनियर में शामिल थे । प्रतियोगिता की सूचना गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रजनीकान्त ठाकुर ने संबंधसेतु न्यूज को दी | इन सभी खिलाड़ियों का चयन 25 जून को प्रज्ञान स्कूल ग्रेनो में ही किया गया था इसमें जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियो ने ट्रायल दिया था ।
24 तारीख़ को कैम्प का समापन कर अनुशासन , खेल प्रतिभा , शारीरिक ऊर्जा के आधार 6 सीनियर व 6 जूनियर में फाईनल टीम घोषित कर गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नागर व सचिव रजनीकान्त ठाकुर ज़िला टीम ड्रेस किट देकर उत्साहवर्धन बढ़ाया ।
ज़िला एसोसिएशन के इण्टरनेशनल गोल्डमेडलिस्ट रोल बॉल कोच आकाश बंसल के नेत्रत्व में ये टीम खेल की बारीकी सीखकर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार है । चयनित खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है |
अंडर 14 जूनियर बालक वर्ग
1)प्रद्युम दत्त तिवारी (विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा)
2) सुमित कुशवाहा (एस्टर पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा )
3) आशिफ (विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा )
4) गोपाल कृष्ण (भारतीयम स्कूल , ग्रेटर नॉएडा )
5) प्रत्यक्ष यादव (विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा)
6) मनन (समसारा दी वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नॉएडा )
19 वर्ष सीनियर व उससे ऊपर के आयु वर्ग
1) मिलिंद शर्मा (ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लॉयटेनिक)
2 ) प्रशांत ( गलगोटीया यूनिवर्सिटी )
3) शुभम शर्मा (ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट )
4) आकाश कुमार (अर्शलाइन कान्वेंट स्कूल)
5) सईद हमजा ज़ैदी (गलगोटीया यूनिवर्सिटी )
6) आशीष (एस.एस. आर्य इंटर कॉलेज )
उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश रोल बॉल टीम में किया जाएगा जो अगस्त माह के अंत में सूरत , गुजरात में आयोजित होने वाली “ सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता 2019“ के लिए होगा और यहाँ से इण्डिया टीम का गठन किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद