जुलाई 25, 2019
Home
Unlabelled
उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता 26 से 29 जुलाई के लिए गौतमबुद्ध नगर की सीनियर व जूनियर टीम का गठन
उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता 26 से 29 जुलाई के लिए गौतमबुद्ध नगर की सीनियर व जूनियर टीम का गठन
26, से 29 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाली “ उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता “ सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर मेरठ में उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के माध्यम से किया जाएगा । जिसके लिए गौतम बुद्ध नगर की सीनियर व जूनियर ज़िला रोलबॉल टीम का गठन हो गया है , इस टीम का गठन प्रज्ञान स्कूल में अभ्यास कैम्प के दौरान किया गया ये कैम्प 15 जुलाई से शुरू हुआ था । जिसने 15 खिलाड़ी सीनियर व 15 खिलाड़ी जूनियर में शामिल थे । प्रतियोगिता की सूचना गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रजनीकान्त ठाकुर ने संबंधसेतु न्यूज को दी | इन सभी खिलाड़ियों का चयन 25 जून को प्रज्ञान स्कूल ग्रेनो में ही किया गया था इसमें जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियो ने ट्रायल दिया था ।
24 तारीख़ को कैम्प का समापन कर अनुशासन , खेल प्रतिभा , शारीरिक ऊर्जा के आधार 6 सीनियर व 6 जूनियर में फाईनल टीम घोषित कर गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नागर व सचिव रजनीकान्त ठाकुर ज़िला टीम ड्रेस किट देकर उत्साहवर्धन बढ़ाया ।
ज़िला एसोसिएशन के इण्टरनेशनल गोल्डमेडलिस्ट रोल बॉल कोच आकाश बंसल के नेत्रत्व में ये टीम खेल की बारीकी सीखकर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार है । चयनित खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है |
1)प्रद्युम दत्त तिवारी (विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा)
2) सुमित कुशवाहा (एस्टर पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा )
3) आशिफ (विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा )
4) गोपाल कृष्ण (भारतीयम स्कूल , ग्रेटर नॉएडा )
5) प्रत्यक्ष यादव (विश्व भारती पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा)
6) मनन (समसारा दी वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नॉएडा )
1) मिलिंद शर्मा (ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लॉयटेनिक)
2 ) प्रशांत ( गलगोटीया यूनिवर्सिटी )
3) शुभम शर्मा (ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट )
4) आकाश कुमार (अर्शलाइन कान्वेंट स्कूल)
5) सईद हमजा ज़ैदी (गलगोटीया यूनिवर्सिटी )
6) आशीष (एस.एस. आर्य इंटर कॉलेज )
उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश रोल बॉल टीम में किया जाएगा जो अगस्त माह के अंत में सूरत , गुजरात में आयोजित होने वाली “ सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता 2019“ के लिए होगा और यहाँ से इण्डिया टीम का गठन किया जाएगा ।

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
NEA ने बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की
Older Article
पुस्तक “जीवन को कैसे जियें” का लोकार्पण सम्पन्न हुआ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद