जम्मू-कश्मीर: पिछले 48 घंटों से पाक की गोलीबारी जारी, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब - Sambandhsetu News

Breaking

जनवरी 05, 2019

जम्मू-कश्मीर: पिछले 48 घंटों से पाक की गोलीबारी जारी, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब


पाकिस्तान सेना के जवानों ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मनकोट इलाके में बनी अग्रिम चौकियों और नागरिक क्षेत्रों में मोर्टार से गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना बीते पांच दिन से लगातार सीजफायर का उल्लंघन पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में कर रही है।

भारतीय सेना भी पाक की हर हरकत का माकूल जवाब दे रही है। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि 2018 में अक्टूबर के अंत तक पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की लगभग 1,600 घटनाओं को अंजाम दिया गया, जो अभी तक एक वर्ष में संघर्षविराम उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले हैं।
https://www.amarujala.com/jammu/pakistan-has-been-violating-ceasefire-intermittently-in-poonch-sector-since-last-48-hours

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद