दिसंबर 29, 2018
मुंबई- कमला मिल्स के नजदीक निर्माणाधीन इमारत में लगी आग
महाराष्ट्र के मुंबई में कमला मिल्स कंपाउंड के पास एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आग सुबह सात बजे के करीब पांचवीं मंजिल पर लगी। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मुंबई में आग लगने की वारदात बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले गुरुवार शाम शहर के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में भीषण आग लग गई थी। आग सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर लगी थी। जिसमें करीब सात लोगों की मौत हो गई।
वहीं बीते साल दिसंबर माह में कमला मिल्स में स्थित मोजोस बिस्त्रो और वन-अबव पब में आग लग गई थी। जिसमें 14 लोगों की मौत हुई। जब दमकल विभाग ने इसकी जांच की तो दोनों पबों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित कई खामियां पाई गईं। वहीं दोनों पबों को बिना फायर ऑडिट के मंजूरी मिलने की बात भी पता चली।
बता दें जून के महीने में आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 साल में आग की 29,140 घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इनमें मरने वालों की संख्या का आंकड़ा करीब 300 बताया गया है। महाराष्ट्र अग्नि प्रतिबंधक व जीवरक्षक उपाय योजना अधिनियम 2006 के तहत, नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी मुंबई फायर ब्रिगेड की है। लेकिन बीते 6 सालों में ये घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि नियमों का पालन ठीक से नहीं हो रहा है।
Tags
# देश

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
वाराणसी और गाजीपुर को आज 508 करोड़ की सौगात देंगे नरेंद्र मोदी
Older Article
मिशेल ओबामा बनीं यू. एस. की सबसे अधिक सराही गई महिला
Marcadores:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद