दिसंबर 28, 2018
केंद्रीय कर्मियों को पिता बनने पर 730 दिनों की पेड लीव
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। अब पुरुष कर्मचारियों को बेटे या फिर बेटी के पैदा होने पर 730 दिन की पेड लीव मिलेगी, ताकि वो आसानी से बच्चों की परवरिश कर सकें। हालांकि पहले इस नियम का फायदा केवल महिला कर्मचारियों को मिलता था।
हालांकि सरकार के इस फैसले का लाभ ऐसे पुरुष कर्मचारियों को भी मिलेगा जो अकेले ही बच्चे की जिम्मेदारी संभालते हैं। इसका मतलब यह है कि केवल सिंगल पैरेंट को इस फैसले का लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार सिंगल पैरेंट वो होगा जो कि अविवाहित, विधुर या फिर तलाकशुदा होगा। इससे ज्यादा कर्मचारियों को तो लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन अब ऐसे पुरुष कर्मचारी भी बच्चों की देखभाल कर सकेंगे।
नए नियमों के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों को पहले एक साल पूरी सैलरी और दूसरे साल में 80 फीसदी सैलरी मिलेगी। इस तरह की छुट्टी के अलावा महिला कर्मचारी 6 महीने और पुरुष कर्मचारी 15 दिन की छुट्टी ले सकते हैं।
हालांकि निजी क्षेत्र में काम कर रही महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते की छुट्टी मिलती है। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के अनुसार महिला कर्मचारी और सिंगल पैरेंट पुरुष कर्मचारियों को 730 दिन की छुट्टी चाइल्ड केयर लीव के तहत मिलेगी। हालांकि यह छुट्टी केवल दो बच्चों के लिए मिलेगी।
सातवें वेतन आयोग ने कहा था कि अगर पुरुष कर्मचारी सिंगल है तो उसके ऊपर ही बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी आ जाती है। इसलिए ऐसे कर्मचारियों के लिए छुट्टी की संसतुति की जाती है।
Tags
# दिल्ली
# देश

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
मिशेल ओबामा बनीं यू. एस. की सबसे अधिक सराही गई महिला
Older Article
होम्योपैथी आयोग की स्थापना के लिए विधेयक सम्बन्धी मसौदे को मंजूरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद