पी एम मोदी के इंटरव्यू के जबाब में, कांग्रेस के दस सवाल - Sambandhsetu News

जनवरी 02, 2019

पी एम मोदी के इंटरव्यू के जबाब में, कांग्रेस के दस सवाल

surjewala_1529658996_618x347

पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के जवाब में कांग्रेस ने उनपर 10 सवाल दागे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला बोला। 


इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी की 'मैं' को ही पूरे देश भुगत रहा है। 

सुरजेवाला ने क्या कहा -

वादा किया था कि हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये डालने का, क्यों नहीं मिले। 
-2 करोड़ रोजगार का वादा किया था उसका क्या हुआ? 
-किसान को 15 फीसदी मुनाफे का जुमला था, लागत भी नहीं मिल पाई। 
-वादा था व्यापार को सरल बनाने का लेकिन जीएसटी का गब्बर सिंह टैक्स लगाकर धंधा मंदा, व्यापार चौपट क्यों कर डाला? 

-नोटबंदी में कालाधन वालों की ऐश, रातोंरात सफेद बनाया सारा कैश, लाखों महिलाओं का स्त्रीधन लूटा, 120 लोग बैंक की लाइन में मरे इसका जवाब कौन देगा।
-राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों किया, कश्मीर में 428 जवान शहीद हो गए, सैकड़ों नागरिक भी मारे गए। 
-गंगा मां साफ हो गई क्या? 38 स्थानों पर गंगा उतनी ही मैली है। स्मार्ट सिटी का क्या हुआ, स्टार्ट अप इंडिया, क्लीन इंडिया का नाम लेना भी छो़ड़ दिया। 
-पेट्रोल डीजल इतना महंगा क्यों है, क्या यही अच्छे दिन हैं। भुगत रहा है पूरा देश।

पी एम मोदी का कांग्रेस पर हमला

बता दें कि पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। राफेल डील से लेकर राम मंदिर, नोटबंदी तक उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने यह भी कहा कि चार पीढ़ियों तक देश पर शासन करने वाला गांधी परिवार आज जमानत पर बाहर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद