अमरोहा : एनआईए का छापा फिर चार संदिग्धों की तलाश - Sambandhsetu News

जनवरी 01, 2019

अमरोहा : एनआईए का छापा फिर चार संदिग्धों की तलाश

Untitled-design-1-1

एनआईए National Investigation Agency (NIA) और एटीएस Anti-Terrorism Squad (ATS) की टीम चार संदिग्धों की तलाश में है। ये सभी गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में थे। पूछताछ में नाम समाने आने के बाद से ही इन पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार सुबह एटीएस ने अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव में छापेमारी की है। बता दें कि एटीएस ने कई दिनों से डेरा डालकर रखा है। कुछ स्थानों की रेकी भी की गई है।

पूछताछ में सामने आये पांच संदिग्ध लोगों के नाम

अमरोहा से गिरफ्तार आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का सरगना मुफ्ती हुसैन समेत चार संदिग्ध आतंकियों को एनआईए ने रिमांड पर ले रखा है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के दिन ही पूछताछ में जिले के चार से पांच संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए थे। तब से एनआईए की नजर इन लोगों पर हैं।

एनआईए और एटीएस इन संदिग्धों की तलाश में लगी है। खुफिया तंत्र से भी इनके बारे में जानकारी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अमरोहा पहुंची एटीएस की टीम ने कुछ स्थानों की रेकी की है। एनआईए के पहुंचने पर देर रात कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद