इंडियाज गॉट टैलेंट : जावेद खान का जादू चला, 8वें सीजन में विजेता बने - Sambandhsetu News

दिसंबर 30, 2018

इंडियाज गॉट टैलेंट : जावेद खान का जादू चला, 8वें सीजन में विजेता बने

1546106391-igt_8

इंडियाज गॉट टैलेंट : जावेद खान का जादू चला, 8वें सीजन में विजेता बने 

इंडियाज गॉट टैलेंट का 8वें सीजन का समापन शनिवार को हो गया। इस सीजन में विजेता का ताज मुंबई के जादूगर जावेद खान के सिर पर सजा। पिछले लगभग ढाई महीने से चल रहे इस कार्यक्रम में अभिनेत्री किरण खेर, निर्देशक-निर्माता करण जौहर व अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका में थीं।

जावेद खान के साथ ग्रैंड फिनाले में 4 और प्रतिभागी थे, लेकिन विनर जावेद बने। विजेता बनने पर पुरस्कार के रूप में उन्हें 25 लाख रुपये और मारुति एर्टिगा कार मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद