शाह का शिवसेना के खिलाफ जंग का एलान, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो- - Sambandhsetu News

जनवरी 07, 2019

शाह का शिवसेना के खिलाफ जंग का एलान, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो-

amit-shah

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लंबे समय से बगावती तेवर दिखा रही अपने सहयोगी शिवसेना के खिलाफ युद्धघोष कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि गठबंधन हुआ, तो हम अपने सहयोगियों की जीत पक्की करेंगे, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पूर्व सहयोगियों को हराएंगे।

हेराल्ड मामले मे शाह का निशाना पूरा गांधी परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है

सिलवासा में बूथ कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए शाह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति हथियाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप नहीं लगा सकते। जहां पूरा गांधी परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है, वहीं पीएम मोदी के दामन पर एक भी दाग नहीं है।

कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो उन्हें अपनी आंखें खोलनी चाहिए। उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। राहुल भाजपा नीत सरकार को चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने को कहते हैं। उन्हें पहले चार पीढ़ियों के शासन का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया।

शाह ने कहा घुसपैठिये दीमक की तरह हैं

शाह ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के लिए बहुत काम कर रही है, लेकिन विरोधी लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का समर्थन करते हुए कहा कि घुसपैठिये दीमक की तरह हैं, न हम उन्हें बचाएंगे और न ही किसी को बचाने देंगे।

गौरतलब है कि हाल में दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएट्स जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को नई दिल्ली स्थित परिसर खाली करने का आदेश दिया था। जज ने फैसले में सोनिया और राहुल गांधी की हिस्सेदारी वाली यंग इंडिया पर एजेएल को हाईजैक करने की बात कही थी।

साभार 
https://www.amarujala.com/india-news/amit-shah-statement-in-maharashtra-coalition-is-not-formed-then-the-former-allies-will-be-defeated

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद