अमेरिका : पूर्व राष्ट्रपति ओबामा बने सांता क्लाज़, बीमार बच्चों को लगाया गले - Sambandhsetu News

दिसंबर 20, 2018

अमेरिका : पूर्व राष्ट्रपति ओबामा बने सांता क्लाज़, बीमार बच्चों को लगाया गले

Obama

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। ओबामा बुधवार को वाशिंगटन में बीमार बच्चों के बीच फादर क्रिसमस बनकर पहुंचे।

सिर पर सांता क्लॉज वाली टोपी पहन और हाथों में तोहफों की पोटली लेकर ओबामा बच्चों के बीच पहुंचे। बच्चों के नेशनल अस्पताल में पहुंचे ओबामा ने बच्चों के परिवारों को प्रसन्न किया। उन्होंने सबको गले लगाया और तोहफे दिए।

ओबामा ने वहां स्टाफ से कहा, "मैं बस आप सबको धन्यावाद कहना चाहता हूं।" वह उन्हें चीयर्स करते हुए भी दिखे। ओबामा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर शेयर किया है। 

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "हमें कुछ अद्भुत बच्चों और उनके परिवारों से मिलने का मौका मिला। दो बच्चियों का पिता होने पर मैं इस स्थिति पर ये कल्पना कर सकता हूं कि जब नर्सिस, स्टाफ और डॉक्टर जो ख्याल रखते हैं, जो यहां सबसे जरूरी चीज है।"

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रह चुके ओबामा वाशिंगटन में रहते हैं। वह बीते साल भी बच्चों के स्कूल में सांता बनकर पहुंचे थे।

अद्भुत व्यक्तित्व के धनी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का यह कारनामा पूरी दुनिया के लिए मिशाल है | उनके इस कृतित्व से सीख लेनी चाहिए कि व्यक्ति पद से ही नहीं बल्कि व्यवहार और विचारों से भी बड़ा किस प्रकार हो सकता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वीकृति 24 घंटों के बाद