जनवरी 04, 2019
देशभर के डॉक्टर आज केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल, आईएमसी (संशोधन) और कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल को लेकर शुक्रवार को देशभर में लाखों डॉक्टर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आईएमए के सभी सदस्य काले बैज पहनेंगे। सभी सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ज्ञापन दिए जाएंगे। हालांकि सभी चिकित्सा सेवाएं सामान्य रूप से कार्य करेंगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने तीनों विधेयक पर सुनवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है।
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शांतनु सेन का कहना है कि कमेटी ने विधेयक में 24 संशोधन की सिफारिश की थी, लेकिन केंद्र ने एक ही सिफारिश पर ही विधेयक में संशोधन किया। उन्होंने कहा कि अगर ये विधेयक पारित हो गए तो इसका न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं पर बल्कि देश के संघीय ढांचे पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा।
कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल लागू होने से इलाज पर आने वाले खर्च में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। आईएमए के महासचिव डॉ आरवी अशोकन का कहना है कि हाल ही में लोकसभा में आईएमसी (संशोधन) विधेयक पास किया है। इस विधेयक का कोई अर्थ अब तक समझ नहीं आ रहा। जबकि नवनिर्वाचित एमसीआई को बिना किसी विश्वसनीय कारण के निरस्त कर दिया गया। एक मनोनीत बोर्ड ऑफ गवनर्स गठित करने वाले अध्यादेश की जल्दबाजी में घोषणा की गई, जो कि अनुचित है।
Tags
# देश

About दिव्यदर्शन योग / Divyadarshan yog
"सम्बन्धसेतु" समाज से सरोकार रखने वाली एक सामाजिक पत्रिका है | समाचार पत्र में प्रकाशित करने के उद्देश्य से हमें आप अपनी रचनायेँ- कविता, कहानी, लेख, या अन्य कोई भी समाचार मेल या Whatsapp कर सकते हैं | +91-9717617357, Email-sambandhsetumn@gmail.com
Newer Article
कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस
Older Article
आस्ट्रेलिया वर्सेज़ भारत ऋषभ पंत का तीसरा टेस्ट अर्धशतक, पुजरा ने बनाये 193 रन
Marcadores:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वीकृति 24 घंटों के बाद